राजस्थान संकट: कांग्रेस ने पूछा- क्या क्लीनचिट देने के लिए सीबीआई को दी जाएगी जांच

नई दिल्ली, रविवार, 19 जुलाई 2020। राजस्थान के बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा के रुख पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने वायरल ऑडियो टेप कांड की सीबीआई जांच की मांग और केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से रिपोर्ट तलब किए जाने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, 'विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकार गिराने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसमें राजस्थान के विधायकों के साथ केंद्रीय मंत्री भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस की जांच चल रही है और एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।
इसमें रुकावट डालने के लिए भाजपा ने अपनी सुविधा के अनुसार सीबीआई जांच की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सामने आ गया है। क्या मामले में क्लीनचिट देने के लिए जांच सीबीआई को दी जाएगी?' बता दें कि शनिवार रात को फोन टैपिंग के मामले में उस समय एक नया मोड़ आया जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे जुड़े रिपोर्ट तलब की। मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से टैपिंग की रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मंत्रालय ने राजस्थान में फोन टैपिंग कांड को काफी गंभीरता से लिया है और इसकी विस्तृत जांच की बात कही जा रही है। भाजपा ने इसे निजता का उल्लंघन बताया है।


Similar Post
-
नेताजी एक सच्चे नायक थे, जो एकता में विश्वास रखते थे : ममता बनर्जी
कोलकाता, शनिवार, 23 जनवरी 2021। 'देशनायक' सुभाष चंद्र बोस को उ ...
-
रिम्स ने बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को दिल्ली एम्स भेजने का फैसला किया गया
रांची, शनिवार, 23 जनवरी 2021। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे र ...
-
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर PM मोदी ने किया नमन
नई दिल्ली, शनिवार, 23 जनवरी 2021। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ...