देवेगौड़ा की PM मोदी से अपील, कहा- असम में बाढ़ के कारण मची तबाही पर तत्काल दें ध्यान
बेंगलुरू, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020। पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार से असम में बाढ़ से मची तबाही पर तत्काल ध्यान देने और राज्य को अधिकतम सहायता प्रदान करने की अपील की। जनता दल सेक्युलर (जदएस) के प्रमुख ने कहा कि असम कोरोना वायरस और बाढ़ दो आपदाओं से संर्घर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा थमने के बाद वह राज्य का दौरा भी करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि असम में बाढ़ से 60 से अधिक लोगों के मारे जाने और करीब 40 लाख लोगों के इससे प्रभावित होने की खबरों से वह काफी दुखी हैं। उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 60 से अधिक जानवरों के मारे जाने पर भी शोक जताया। गौड़ा ने कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से असम में बाढ़ के कारण उत्पन्न हो रही स्थिति पर तत्काल गौर करने और राज्य सरकार को अधिकतम मदद मुहैया कराने की अपील करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं प्रधानमंत्री था, तब और उसके बाद भी असम के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। वे हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में रहेंगे।


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...