शेयर बाजार में कारोबार की शानदार शुरुआत

- सेंसेक्स 36,000 से ऊपर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और कोरोना वायरस के टीके तैयार होने की उम्मीद में आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 210 अंक की बढ़त के साथ 33,682 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 61 अंक की तेजी के साथ 11,308 पर कारोबार कर रहा है.
आर्थिक मंदी की आशंका के बीच सोने की कीमत (Gold Price) तो पहले से ही आसमान छू रही है. लेकिन इस बीच पहली बार चांदी के भाव (Silver Price) भी उछल गए हैं. कोरोना के गहराते प्रकोप के बीच औद्योगिक गतिविधियों के दोबारा पटरी पर लौटने से चांदी की चमक बढ़ गई है. घरेलू वायदा बाजार में चांदी का भाव गुरुवार को फिर सात साल की नई ऊंचाई को छुआ. औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीदों से पीली धातु के मुकाबले चांदी कुछ ज्यादा चमकदार बन गई है.


Similar Post
-
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी रू ...