विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी भाजपा में शामिल हुए

- विधानसभा की सदस्यता से भी दिया इस्तीफा
भोपाल, रविवार, 12 जुलाई 2020। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बडामलहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने रविवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये। इससे पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, जो रविवार को मंजूर हो गया। इसके बाद वह रविवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के समक्ष भाजपा में शामिल हो गये। इस मौके पर लोधी ने कहा, ‘‘मैंने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और आज वह मंजूर हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं आज कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गया हूं। लोधी ने बताया कि बुंदेलखंड के विकास के लिए मैंने यह फैसला किया। चौहान एवं शर्मा ने लोधी के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है।


Similar Post
-
मायावती ने वेब सीरीज 'तांडव' से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की
लखनऊ, सोमवार, 18 जनवरी 2021। वेब सीरीज तांडव में आपत्तिजनक दृश् ...
-
शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में ममता बनर्जी ने दिखाई ताकत, नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। पश्चिम बंगाल में आगामी विधान ...
-
एसआईआई वैक्सीन का निर्यात मार्च-अप्रैल तक रोका गया
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द् ...