योगी सरकार पौधरोपण में विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी में

लखनऊ, रविवार, 05 जुलाई 2020। योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया और 25 करोड़ पौधे लगाए। इसके जरिए सरकार एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह कुकरैल आरक्षित वन में पौधरोपण कर इस अभियान की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने अभियान में शामिल सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि पौधरोपण अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। सभी प्लांटेशन साइट्स पर "दो गज की दूरी, मास्क जरूरी" और "कोरोना हारेगा, देश जीतेगा" जैसे नारे लिखे गए हैं। इस अभियान के तहत लखनऊ में ही 26 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए जा रहे हैं।
वन विभाग के सूत्रों ने कहा, "वन विभाग मुख्यालय में हर एक या दो घंटे में पौधरोपण के आंकड़ों को संकलित करने के लिए एक कमांड सेंटर भी स्थापित किया गया है।" बता दें कि राज्य में 8.7 लाख से अधिक स्थलों पर पौधरोपण किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेटों की अध्यक्षता वाली जिला-स्तरीय समितियां वृक्षारोपण अभियान की देखरेख कर रही हैं। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को भी इसके तहत पांच-पांच पौधे दिए गए हैं। गंगा, यमुना, गोमती, राप्ती, घाघरा, सरयू, शारदा, तमसा, वरुणा और बेतवा नदियों समेत कई नदियों के किनारों पर 2.2 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस अभियान में वन विभाग 10 करोड़ पेड़ लगाएगा और बाकी 26 सरकारी विभाग मिलकर 15 करोड़ पेड़ लगाएंगे।


Similar Post
-
मायावती ने वेब सीरीज 'तांडव' से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की
लखनऊ, सोमवार, 18 जनवरी 2021। वेब सीरीज तांडव में आपत्तिजनक दृश् ...
-
शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में ममता बनर्जी ने दिखाई ताकत, नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। पश्चिम बंगाल में आगामी विधान ...
-
एसआईआई वैक्सीन का निर्यात मार्च-अप्रैल तक रोका गया
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द् ...