गोवा में पर्यटन गतिविधियां हुईं बहाल, प्रमोद सावंत बोले- अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति

पणजी, शुक्रवार, 03 जुलाई 2020। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि घरेलू पर्यटन उद्योग में फिर से कामकाज शुरू होने के बाद तटीय राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। राज्य में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पर्यटन उद्योग बंद पड़ा था। राज्य में बृहस्पतिवार को पर्यटन गतिविधियों को बहाल कर दिया गया। यहां सरकारी मंजूरी के बाद 250 होटलों ने घरेलू पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘ राज्य में पर्यटन बड़े उद्योगों में से एक है और हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। अनलॉक के इस चरण में हम कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों को सबसे ऊपर रखकर अपनी अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रहे हैं।’’
गोवा पर्यटन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सिर्फ वैसे घरेलू पर्यटकों को राज्य में प्रवेश कीमंजूरी होगी जिन्होंने पहले से ही होटल बुक किए हैं। पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के 250 होटल को संचालन की अनुमति है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को या तो कोविड-19 निगेटिव सर्टिफिकेट लेकर आना होगा या राज्य में प्रवेश से पहले सीमा परउनकी जांच होगी। जो लोग संक्रमित पाए जाएंगे, उनके पास अपने राज्य लौटने या गोवा में ही इलाज कराने का विकल्प होगा।


Similar Post
-
यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहबाद एचसी के फैसले पर रोक
नई दिल्ली, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ...
-
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021। देश में कोरोना का प्रकोप तेज ...
-
रेमडेसिविर की 15,000 और शीशियां मध्यप्रदेश पहुंचीं, हवाई मार्ग से अलग-अलग हिस्सों में भेजी गईं
इंदौर (मध्यप्रदेश), मंगलवार, 20 अप्रैल 2021। कोविड-19 की दूसरी लहर ...