केसीआर सरकार 28 जून से हैदराबाद में मनाएगी पीवी राव शताब्दी समारोह

नई दिल्ली, रविवार, 28 जून 2020। देश के नौवें प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने वाले दिवंगत प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का जन्मशती समारोह रविवार 28 जून को तेलंगाना में शुरू होगा। हैदराबाद में यह कार्यक्रम हुसैन सागर झील के किनारे पीवी घाट (पीवी ज्ञान भूमि) पर नेकलेस रोड पर आयोजित किया जाएगा। साल भर चलने वाले इन कार्यक्रमों के लिए राज्यसभा सदस्य के केशव राव की अगुवाई में एक समिति भी गठित की गई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार लगभग तीन दशक पहले देश में आर्थिक सुधारों के बीज बोने वाले राजनेता को उचित सम्मान देने के लिए कई आयोजन करना चाहती है। वहीं कुछ समूहों ने इसका विरोध किया है। वे पूर्व प्रधानमंत्री को बाबरी मस्जिद विध्वंस का दोषी मानते हैं।
हालांकि तेलंगाना सामान्य तौर पर पीवी राव को इस मिट्टी के बेटे के तौर पर देखता है जिसने देश की अर्थव्यवस्था को प्रगति के नए रास्ते पर स्थापित करके तेलंगाना को गौरवान्वित किया। राव दक्षिण भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। तेलंगाना विधायिका नरेंद्र मोदी सरकार को स्वर्गीय प्रधानमंत्री को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा करने का भी अनुरोध करेगी। कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों के बावजूद केसीआर दिवंगत पीएम से जुड़ी प्रमुख हस्तियां जैसे कि मनमोहन सिंह को बुलाना चाहते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे प्रभाकर राव और बेटी वाणी के साथ अपनी हालिया बातचीत में, राव ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के लिए रामेश्वरम में जैसा स्मारक बना है, वैसा ही हैदराबाद में पीवी राव के लिए बनाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी पर अक्सर जीवनकाल के दौरान और निधन के बाद पीवी का अपमान करने का आरोप लगता है। उनका निधन यूपीए शासन के पहले कार्यकाल के दौरान दिल्ली में हुआ था। इसके बावजूद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद भेजा गया। राजधानी में उनका कोई स्मारक नहीं है।


Similar Post
-
राजस्थान में खनिज संपदा के खोज में एमईसीएल बनेगा सहभागी
जयपुर, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। राज्य में खनिज संपदा के खोज कार्य ...
-
अपरिवर्तित रहेगा JEE और NEET प्रवेश परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम- शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। आईआईटी में दाखिले में दाखिल ...
-
गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत ह ...