भारत-चीन गतिरोध पर बोलीं मायावती, सरकार पर छोड़ दें सीमा की रक्षा का काम

लखनऊ, सोमवार, 22 जून 2020। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने चीन के साथ जारी गतिरोध के मसले पर सरकार और विपक्ष को एकजुट होने तथा देशहित और सीमा की रक्षा का काम सरकार पर छोड़ देने को कहा है। मायावती ने सोमवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मियों की मौत से पूरा देश काफी दुःखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान के लिए सरकार और विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता तथा एकजुटता के साथ काम करना है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ऐसे कठिन एवं चुनौतीपूर्ण समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के संबंध में लोगों और विशषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित और सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है।
![]()
1. अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुःखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान हेतु सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता व एकजुटता के साथ काम करना है जो देश-दुनिया को दिखे व प्रभावी सिद्ध हो। 1/2
Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


Similar Post
-
राजस्थान में खनिज संपदा के खोज में एमईसीएल बनेगा सहभागी
जयपुर, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। राज्य में खनिज संपदा के खोज कार्य ...
-
अपरिवर्तित रहेगा JEE और NEET प्रवेश परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम- शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। आईआईटी में दाखिले में दाखिल ...
-
गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत ह ...