रक्षा मंत्री गुमराह नहीं करें, सामने आकर जवाब दें- कांग्रेस

नई दिल्ली, बुधवार, 17 जून 2020। कांग्रेस ने लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शाहदत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान में ‘चीन का उल्लेख नहीं होने’ पर बुधवार को सवाल किया और कहा कि ‘गुमराह करने’ के बजाय उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख की घटना पर कब बयान देंगे? उन्होंने राजनाथ सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘काश, ‘जन संवाद’ रैलियों व विपक्षी सरकारें गिराने से समय निकाल मोदी जी व आप ने देश की सुरक्षा की सुध ली होती तो चीन कभी यह दुस्साहस नही कर सकता था। अब तो ट्विटर से बाहर आ चुप्पी तोड़िए। और प्रधानमंत्री जी कब कुछ कहेंगे?’’
![]()
राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी व पूरा प्रतिपक्ष पर बार-बार केंद्र सरकार से गुहार लगाते रहें कि कुछ बताए कि आखिर बॉर्डर पर परिस्थितियां क्या हैं? चीन की सेना ने हमारी सरहदों में कहां तक कब्ज़ा कर लिया है और हमारी कितनी ज़मीन हड़प ली है?: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला https://twitter.com/AHindinews/status/1273143382567792640 …
सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘राजनाथ सिंह जी, चीन का नाम तक लिखने से भी क्या डर है? हमारे कितने सैनिक शहीद हुए हैं? आप ये क्यों नही बता रहे? क्या चीन ने हमारे सैनिक अगवा किए हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुमराह मत करें, सामने आकर जबाब दें।’’ रक्षा मंत्री ने चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बुधवार को कहा कि गलवान घाटी में सैनिकों को गंवाना बहुत परेशान करने वाला और दु:खद है। सिंह ने ट्वीट किया कि भारतीय जवानों ने कर्तव्य का पालन करते हुए अदम्य साहस एवं वीरता का प्रदर्शन किया और अपनी जान न्यौछावर कर दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देश अपने सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। देश इस मुश्किल समय में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमें भारत के वीरों की बहादुरी और साहस पर गर्व है।’’ गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए।


Similar Post
-
राजस्थान में खनिज संपदा के खोज में एमईसीएल बनेगा सहभागी
जयपुर, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। राज्य में खनिज संपदा के खोज कार्य ...
-
अपरिवर्तित रहेगा JEE और NEET प्रवेश परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम- शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। आईआईटी में दाखिले में दाखिल ...
-
गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत ह ...