शाह की बैठक में उठी प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज को फिक्स करने की मांग, सभी नेता सहमत

नई दिल्ली, सोमवार, 15 जून 2020। दिल्ली में कोरोना वायरस के बेकाबू होते हालात पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सभी नेताओं ने राजधानी में कोरोना की रोकथाम के लिए एक साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई। साउथ ब्लॉक में करीब डेढ घंटा चली बैठक के बाद बाहर आए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बैठक में शामिल सभी नेता दिल्ली को कोरोना से ऊभारने के लिए मिलकर काम पर सहमत थे। आदेश गुप्ता ने प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज को फिक्स करने की मांग की। इस मामले वीके पॉल कमेटी का गठन किया गया है, जो 2 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना इलाज के खर्च की सीमा तय की जा सकती है।
गुप्ता ने कहा गृहमंत्री ने बैठक में बताया कि 20 जून तक दिल्ली सरकार रोजाना कोविड-19 की 18 हजार जांच शुरु कर देगी। उन्होंने कहा नियंत्रण जोनों में घर-घर जाकर कोरोना जांच होगी। दिल्ली में 242 कंटेनमेंट जोन है। शाह की अध्यक्षता में बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह और अन्य शामिल हुए। बता दें कि, गृहमंत्री की पिछले 24 घंटों के दौर दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर यह तीसरी बैठक है। कोरोना मामले में दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 3 दिन से लगातार 2 हजार से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे हैं। रविवार को 2224 रिकॉर्ड नये मामलों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41182 और मृतक 1327 हो गई है।


Similar Post
-
शिक्षक ही कर सकते हैं स्टूडेंट्स के करियर का मार्गदर्शन : सावंत
पणजी, शनिवार, 06 मार्च 2021। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत न ...
-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे मध्य प्रदेश
- जबलपुर और दमोह के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
ज ...
-
जैक डोरसी के पहले ट्वीट की बिक्री, 2 करोड़ रुपये की बोली लगी
नई दिल्ली, शनिवार, 06 मार्च 2021। ट्विटर के सीईओ और अरबपति जैक डो ...