भाजपा में शामिल हो रहे विधायकों पर भड़के हार्दिक पटेल, भूल बैठे मर्यादा

अहमदाबाद, रविवार, 07 जून 2020। गुजरात में आठ कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद वहां सियासत गरमा गई है। दो दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से कांग्रेस के तीन विधायकों ने मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस तरह विधायकों के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने नाराजगी जताई है और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिए। हार्दिक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि लोग जनता के साथ द्रोह करके , पैसों के लालच में, साम-दाम-दंड-भेद की वजह से गए हैं। ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए। हार्दिक पटेल ने यह विवादास्पद टिप्पणी तब की है जब राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा सौंपा और एक विधायक के इस्तीफा सौंपने की अटकल लगाई जा रही है।
बता दें कि मार्च में राज्यसभा चुनाव होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले अबतक कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक पटेल ने भाजपा पर पैसों का बड़ा खेल खेलने का आरोप लगाया है। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितने पैसे भाजपा विधायक खरीदने में लगा रही है उतने पैसों के साथ गुजरात में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज किया जा सकता है, गंभीर हालत वाले मरीजों को वेंटिलेटर दिया जा सकता है।


Similar Post
-
नाना पटोले ने चंदा मांगने वालों से पूछा, 30 साल पहले मंदिर निर्माण के लिए दिए थे पैसे, वो कहां हैं
मुंबई, गुरुवार, 04 मार्च 2021। अयोध्या में राम मंदिर निर्मा ...
-
शशिकला के राजनीति छोड़ने के फैसले पर अन्नाद्रमुक को संशय
चेन्नई, गुरुवार, 04 मार्च 2021। अन्नाद्रमुक नेतृत्व को वी.के. शश ...
-
लखनऊः सचिवालय में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, मौत
लखनऊ, गुरुवार, 04 मार्च 2021। लखनऊ स्थित सचिवालय में तैनात एक पु ...