चक्रवात के मद्देनजर अजित पवार की अपील, तटीय इलाकों के निवासी घरों में ही रहें

मुम्बई, बुधवार, 03 जून 2020। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार चक्रवात ‘निसर्ग’ के बुधवार दोपहर राज्य में पहुंचने के मद्देनजर तटीय इलाकों के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। पवार ने कहा कि चक्रवात का प्रभाव कम होने तक लोग घरों से ना निकलें। पवार के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि चक्रवात ‘निसर्ग’के महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग पहुचंने के मद्देनजर मुम्बई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग जिले के लोग सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। पवार राज्य के वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि चक्रवात से किसी की जान ना जाए यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने जीवन रक्षक बल, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को तटीय इलाकों के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर एनडीआरएफ के 15 और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के चार दलों को तटीय जिलों के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है। आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चक्रवात ‘निसर्ग’ मुम्बई से करीब 190 किलोमीटर दूर अरब सागर पर मंडरा रहा है और उसके बुधवार दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच तटीय शहर अलीबाग पहुंचने की आशंका है।
![]()
अरबी समुद्रात निर्माण झालेलं निसर्ग चक्रीवादळ आज,दुपारपर्यंत महाराष्ट्राच्या पश्चिम किनारपट्टीवर विशेषत: अलिबाग,पालघर परिसरात धडकण्याची शक्यता लक्षात घेऊन मुंबई,ठाणे,पालघर,रायगड,रत्नागिरी,सिंधुदुर्ग जिल्ह्यांसह किनारपट्टीवरील नागरिकांनी घरात थांबावं, सुरक्षित ठिकाणी आश्रय घ्यावा.


Similar Post
-
राजस्थान में खनिज संपदा के खोज में एमईसीएल बनेगा सहभागी
जयपुर, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। राज्य में खनिज संपदा के खोज कार्य ...
-
अपरिवर्तित रहेगा JEE और NEET प्रवेश परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम- शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। आईआईटी में दाखिले में दाखिल ...
-
गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत ह ...