पीएम मोदी की नई जीवनी जारी

- 20 भाषाओं में उपलब्ध होगी किताब
नई दिल्ली, रविवार, 31 मई 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक नई जीवनी जारी की गई है, जिसमें उनके बचपन की तस्वीरों से लेकर दुर्लभ किस्सों को शामिल किया गया है। इस किताब को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर छह साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन द्वारा जारी किया गया। इस किताब का शीर्षक 'नरेंद्र मोदी समृद्धि और विश्व शांति के अग्रदूत' है। इसके सह-लेखक आदिश सी अग्रवाल के एक बयान के अनुसार, लॉकडाउन के कारण पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम की इंटरनेट पर मेजबानी की गई, जिसमें भारत और अमेरिका दोनों जगहों से गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह पुस्तक न्यायविदों की अंतरराष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष और ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल और एक अमेरिकी लेखक और कवि एलिजाबेथ होरान द्वारा लिखी गई है।
बयान में कहा गया है कि मोदी के बचपन और शुरुआती जीवन की दुर्लभ तस्वीरों के साथ, जीवनी उनके आश्चर्यजनक व्यक्तिगत और व्यावसायिक प्रक्षेपवक्र को लेकर है कि कैसे एक चाय बेचने वाला लड़का दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनता है। इसमें उनके बारे कई कम ज्ञात तथ्यों को शामिल किया गया है। यह किताब हार्डकवर और ई-बुक के रूप में उपलब्ध है। वहीं, यह 20 भाषाओं में भी उपलब्ध है। जिसमें 10 विदेशी भाषाएं- अंग्रेजी, अरबी, डच, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, मेंडरिन, रशियन और स्पैनिश है। वहीं, 10 भारतीय भाषाएं- हिंदी, असामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू है।


Similar Post
-
राजस्थान में खनिज संपदा के खोज में एमईसीएल बनेगा सहभागी
जयपुर, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। राज्य में खनिज संपदा के खोज कार्य ...
-
अपरिवर्तित रहेगा JEE और NEET प्रवेश परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम- शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। आईआईटी में दाखिले में दाखिल ...
-
गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी
नई दिल्ली, मंगलवार, 19 जनवरी 2021। टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत ह ...