कोरोना को लेकर गुमराह करने वाला बयान दे रही योगी सरकार, समाज में फैल सकती है नफरत- पीएल पुनिया

लखनऊ, मंगलवार, 26 मई 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों को लेकर गुमराह कर रही है। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर गुमराह करने वाला बयान दिया है जिसकी वजह से समाज में नफरत फैल सकती है। पुनिया ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले अधिकांश प्रवासी दलित और पिछड़े समाज के हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बातें कहीं हैं उससे जनता के बीच में गलत संदेश जाएगा। इसका मतलब है कि यह दलितों और पिछड़े वर्ग के खिलाफ साजिश है। वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो ट्वीट कर सवाल खड़े किए।
![]()
सीएम योगी जी ने हवाबाजी करने के लिए आंकड़ें तो बोल दिए लेकिन बाद में उनको सिखाने वाले व्यक्ति ने बोला कि आप कुछ भी बोलते जा रहे हो। तब योगी जी उसके मोबाइल की तरफ देखते हैं।
सवाल ये है कि इतने जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति इतने गलत आंकड़ें क्यों दे रहा है?


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...