नोएडा सेक्टर 132 के जेबीएम ग्लोबल स्कूल में भयंकर आग लगी

नोएडा, रविवार, 24 मई 2020। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 132 स्थित जेबीएम ग्लोबल स्कूल में रविवार सुबह भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की ठह गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में स्कूल की तीसरी मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 132 में जेबीएम ग्लोबल स्कूल के तीसरे तल पर रविवार सुबह अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में स्कूल की लाइब्रेरी एवं अन्य कक्षाएं आ गईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। साथ ही बताया कि आग की वजह से स्कूल की लाइब्रेरी और तृतीय तल पर स्थित सारी कक्षाएं जलकर खाक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना के समय स्कूल बंद था। सीएफओ ने बताया कि स्कूल में आग बुझाने के उपकरणों की भी जांच की जा रही है। दमकल विभाग को संदेह है कि घटना के समय स्कूल में लगे आग बुझाने के उपकरणों ने ठीक से काम नहीं किया।


Similar Post
-
रामायण विश्वमहाकोश का प्रथम संस्करण प्रकाशन के लिए तैयार
लखनऊ, शुक्रवार, 05 मार्च 2021। भारतीय संस्कृति और दुनिया भर के र ...
-
भारत को भाजपा से और बंगाल को तृणमूल कांग्रेस से बचाने की जरूरत है: भूपेश बघेल
कोलकाता, शुक्रवार, 05 मार्च 2021। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस&nb ...
-
अखिलेश बोले, विधानसभा चुनाव में BJP इतने बड़े अंतर से हारेगी जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी
झांसी, शुक्रवार, 05 मार्च 2021। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध ...