जम्मू का राज्यपाल रहते हुए 95 में से 93 हजार शिकायतें निपटाईं - सत्यपाल मलिक

पणजी, शनिवार, 23 मई 2020। गोवा के राज्यपाल का पदभार संभाल रहे सत्यपाल मलिक का कहना है कि जब मैं जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल था तब मैंने 95 हजर में से 93 हजार शिकायतों का निपटारा किया। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के दबाव में पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव कराना चाहते हैं। मैं प्रोटोकॉल तोड़कर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के आवास पर गया। उन्होंने पाकिस्तान के दबाव में इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया। आतंकियों ने भी धमकी दी थी लेकिन चुनाव सफलतापूर्वक कराए गए।'
उन्होंने कहा कि जब मैं जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल था तब मैंने सभी के लिए राजभवन के दरवाजे खोल रखे थे। मेरे सभी सलाहकारों को हफ्ते में एक बार लोगों की शिकायतें सुनने का काम दिया गया था। मेरे कार्यलय में 95,000 शिकायतें आई थीं। गोवा आने से पहले 93,000 शिकायतों का मैंने निपटान कर दिया था। इससे लोग सहज महसूस करते थे और उनका गुस्सा कम हो गया था। गोवा के भविष्य के पर्यटन को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा, 'गोवा कोरोना से मुक्त हो चुका है इसलिए घरेलू यात्री यहां आ सकते हैं। विदेशी पर्यटकों को लौटने में समय लगेगा लेकिन वे भी आएंगे। यह इस उद्योग के लिए दीर्घकालिक नुकसान नहीं है।'


Similar Post
-
'आक्सीजन सप्लाई को प्राथमिकता दे सरकार, जरूरत पड़े तो करे आयात'- मायावती
लखनऊ, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया माय ...
-
वायु सेना प्रमुख पांच दिन के फ्रांस दौरे पर
नई दिल्ली, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार् ...
-
बिहार : कोरोना के दूसरी लहर के बीच उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न
पटना, सोमवार, 19 अप्रैल 2021। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने क ...