प्रवासी मजदूरों के नाम पर घिनौनी राजनीति कर रही भाजपा-कांग्रेस- मायावती

लखनऊ, बुधवार, 20 मई 2020। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर भाजपा और कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को श्रमिकों का टिकट लेकर ट्रेनों से इन्हें इनके घर भेजने में मदद करनी चाहिये। यह ज्यादा उचित और सही होगा। बुधवार को उन्होंने बस मामले पर चार ट्वीट किए। पहले ट्वीट में मायावती ने कहा, पिछले कई दिन से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर भाजपा व कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। कहीं ऐसा तो नहीं कि ये पार्टयिाँ आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रसदी से ध्यान हटा रही हैं? उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, यदि ऐसा नहीं है तो बसपा का कहना है कि कांग्रेस को श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही घर भेजने में मदद करने पर अड़ने की बजाए, इनका टिकट लेकर ट्रेनों से ही इन्हें इनके घर भेजने में इनकी मदद करनी चाहिये, यह ज्यादा उचित व सही होगा।
मायावती ने तीसरे ट्वीट में कहा, ‘इन्हीं सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बसपा के लोगों ने अपने सामथ्र्य के हिसाब से प्रचार व प्रसार के चक्कर में ना पड़कर पूरे देश में इनकी हर स्तर पर काफी मदद की है अर्थात भाजपा व कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है। बसपा नेता ने अपने चौथे ट्वीट में कहा, साथ ही, बसपा की कांग्रेस पार्टी को यह भी सलाह है कि यदि उसे श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही उनकी घर वापसी में मदद करनी है अर्थात ट्रेनों से नहीं करनी है तो फिर इनको अपनी ये सभी बसें कांग्रेस-शासित राज्यों में श्रमिकों की मदद में लगा देनी चाहिये तो यह बेहतर होगा।


Similar Post
-
कोरोना संकट पर PM मोदी सभी राज्यों के गवर्नर के साथ कल करेंगे बैठक
नई दिल्ली, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021। देश में कोरोना का संकट गहरात ...
-
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया न ...
-
ममता के बाद बीजेपी के राहुल सिन्हा पर चुनाव आयोग का एक्शन, प्रचार करने पर 48 घंटे का लगाया बैन
नई दिल्ली, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर ...