UP के बजाय बसें चंडीगढ़ और पंजाब भेजें प्रियंका- मायावती

लखनऊ, सोमवार, 18 मई 2020। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस द्वारा यूपी सरकार से प्रवासियों से भरी बसों को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति मांगे जाने पर कहा कि बेहतर होगा कि प्रियंका गांधी ये बसें पंजाब व चंडीगढ़ भेज दें, जहां से बड़ी संख्या में यूपी के लोग वापस आ रहे हैं। मायावती ने एक के बाद एक चार ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस नेताओं को भी सबक सीखना चाहिए, क्योंकि पंजाब व चंडीगढ़ से काफी प्रवासी यूपी के मजदूर लोग, सरकार की अनदेखी व उपेक्षा होने की वजह से, यमुना नदी के जरिये भी घरवापसी कर रहे हैं, जिनके साथ कभी भी कोई दुर्घटना आदि हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि कांग्रेस पार्टी अपनी 1,000 बसें यूपी भेजने के बजाय, उन्हें पहले पंजाब व चंडीगढ़ ही भेज दें, ताकि वे पीड़ित श्रमिकगण यमुना नदी में अपनी जान जोखिम में डालने के बजाय सड़क के जरिये सुरक्षित यूपी पहुंच सकें।"
उन्होंने आगे लिखा कि "कांग्रेसी नेता लोग दिल्ली में मजदूरों से मिलने के दौरान यदि प्रवासी मजदूरों की कुछ आर्थिक मदद व खाने आदि की व्यवस्था भी कर देते तो उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिल जाती अर्थात कांग्रेस को उनके दुख-दर्द को बांटने के साथ-साथ बीएसपी की तरह उनकी कुछ मदद भी जरूर करनी चाहिए।" मायावती ने आगे कहा, "जैसा कि विदित है कि बीजेपी-शासित राज्यों में भी प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही घोर उपेक्षा आदि के कारण काफी श्रमिकों के परिवारों को आए दिन दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ रहा है, जिसमें अभी तक इनकी काफी दर्दनाक मौतें भी हो चुकी हैं, जो अति-दुखद हैं।


Similar Post
-
दिल्ली : कैट ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते ह ...
-
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच JEE मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश ...
-
वास्तविकता के विपरीत सरकार का दावा- चिदंबरम
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने र ...