मुलायम सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी

लखनऊ, सोमवार, 11 मई 2020। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की अब तबीयत ठीक है, उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। अब वह घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मेदांता लखनऊ के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत ठीक है और आज यानी सोमवार सुबह छह बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह अब घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पेट में कुछ शिकायत पर रविवार को मेदांता, लखनऊ में मुलायम सिंह यादव को भर्ती कराया गया था।
रविवार को उनके पेट में तकलीफ थी। सुधार न होने पर देर शाम उन्हें यहां शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में दोबारा भर्ती किया गया। उनके साथ अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि शनिवार को डिस्चार्ज होने के 24 घंटे के अंदर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। वे शनिवार को डिस्चार्ज होकर घर आए थे, लेकिन रविवार को उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इस पर उन्हें देर शाम शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Similar Post
-
उत्तराखंड: CM उम्मीदवार को लेकर बोले हरीश रावत, जिम्मेदारी मिली तो पूरी तरह निभाऊंगा
नई दिल्ली, रविवार, 17 जनवरी 2021। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्र ...
-
कल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत करेंगे राजनाथ, गडकरी
नई दिल्ली, रविवार, 17 जनवरी 2021। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़ ...
-
राजस्थान बस हादसे में 6 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली, रविवार, 17 जनवरी 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ...