श्रमिक वर्ग राष्ट्र निर्माण की नींव- बिन्दल

नाहन, शनिवार, 09 मई 2020। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि श्रमिक वर्ग राष्ट्र की नींव है और कोई भी मजदूर भूखा न सोये इसके लिए प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चल रहे कफर्यू और लॉकडाउन के बीच विकास कार्यों को पुन: आरम्भ किया है ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के साधन पुन: सृजित हो सकें। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 33 पंचायतों में मनरेगा सहित 14वें वित्तायोग से सम्बन्धित सभी कार्यों को पुन: आरम्भ किया गया है। इसी प्रकार लोक निर्माण, जलशक्ति विभाग, नगर परिषद के अलावा अन्य,सरकारी विभागों द्वारा सभी जरूरी विकास कार्यों को पुन: आरम्भ कर दिया गया है। बिन्दल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए मनरेगा और14वें वित्तायोग के तहत करीब 150 विकास कार्यों को पुन: आरम्भ किया गया है।
इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वार 6 करोड़ रुपये की लागत से सैनवाला-बर्मा पापड़ी सड़क, 1.50 करोड़ रुपये की लागत का सीएलसी भवन नाहन, 26 लाख रुपये से कोविड लैब निर्माण, 42 लाख रुपये की लागत से डिग्री कॉलेज के पुराने सांईस भवन में आयुर्वेद अस्पताल के कार्य के शुरू कर दिए गए हैं। मात्तर-भेड़ों सड़क 5 करोड़ रुपये, जमटा-कत्याड़ सड़क 2 करोड़ रुपये, उप-स्वास्थ्य केन्द्र मोगीनंद में 30 लाख रुपये,सलानी-टेडी बरोटी सड़क आदि के निर्माण कार्यों को पुन: आरम्भ कर दिया गया है। इसके अलावा नाहन शहर की मुख्य सड़कों में टाईल बिछाने के कार्य को भी पुन: शुरू किया गया है।


Similar Post
-
कश्मीर भयंकर शीतलहर की चपेट में, पारा शून्य से कई डिग्री नीचे गिरा
श्रीनगर, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021। कश्मीर अभी भयंकर शीतलहर की चप ...
-
कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर पत्रकारों पर भड़के नीतीश, कहा- पहले क्या होता था
पटना, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ...
-
PM मोदी ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक से फोन पर की बात, सेहत के बारे में जाना हाल
पणजी, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक ...