लोगों को कोरोना से मिलकर लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए- दलाई लामा

धर्मशाला, रविवार, 03 मई 2020। दुनिया के कोरोना वायरस से जूझने के बीच दलाई लामा ने रविवार को कहा कि लोगों को इस संकट से पैदा हुई चुनौतियों से ‘‘वैश्विक रूप से निपटने के लिए मिलकर’’ काम करने के वास्ते एकजुट होना चाहिए। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता ने यह भी कहा कि इस विषाणु के फैलने से बाधित हुईअर्थव्यवस्था सरकारों के सामने बड़ी चुनौती है और यह लोगों के जीवनयापन की क्षमता को कमजोर बना रही है। यहां दलाई लामा के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘यह संकट और इसके नतीजे एक चेतावनी है कि इससे वैश्विक रूप से निपटने के लिए हम एक साथ मिलकर आगे आकर ही अभूतपूर्व परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। मैं प्रार्थना करता हूं कि हम सभी एकजुटता के आह्वान को स्वीकार करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संकट के समय में हम अपने स्वास्थ्य पर खतरे तथा बीमारी से जान गंवाने वाले परिवार एवं दोस्तों के लिए दुख का सामना कर रहे हैं। आर्थिक नुकसान सरकारों के सामने बड़ी चुनौती है और यह कई लोगों के जीवनयापन की क्षमता को कमतर कर रही है।’’ गौरतलब है कि कोविड-19 से दुनियाभर में अब तक 2,35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


Similar Post
-
दिल्ली : कैट ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते ह ...
-
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच JEE मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश ...
-
वास्तविकता के विपरीत सरकार का दावा- चिदंबरम
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने र ...