लॉकडाउन के चलते दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली, सोमवार, 27 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान रेल और सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट आई है। उपनगरीय ट्रेन सेवाएं 23 मार्च से ही शहर में बंद है। लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों को इससे एक दिन पहले बंद कर दिया गया था। केवल मालगाड़ियां और रेलवे कर्मचारियों के लिए कुछ विशेष ट्रेनें ही चल रही हैं। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुम्बई उपनगरीय रेल नेटवर्क में अप्रैल में आठ लोगों की जान गई जबकि पिछले महीने 143 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
अधिकारी ने बताया कि पिछले साल मार्च में ट्रेन हादसों में 225 लोगों की जान गई थी और अप्रैल में 206 के लोगों की मौत हुई थी। अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मुम्बई में सड़क हादसों में भी काफी कमी आई है। आरटीओ के आंकड़ों के अनुसार इस साल मार्च में 94 सड़क हादसों में 13 लोगों की जान गई थी जबकि पिछले साल इसी महीने 258 सड़क हादसों में 40 लोग मारे गए थे। अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसों में राज्य स्तर पर भी गिरावट देखी गई है।


Similar Post
-
चेन्नई : अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, एनसीबी ने 2 श्रीलंकाइयों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( ...
-
CWC की बैठक: के.सी. वेणुगोपाल बोले- जून 2021 तक निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाएगा
नई दिल्ली, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वेण ...
-
बिहार : सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर जारी आदेश पर तेजस्वी ने कहा, 'करो गिरफ्तार'
पटना, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021। बिहार में सोशल मीडिया पर मंत्री, अ ...