मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 945 हुई, अब तक 53 लोगों की मौत

इंदौर, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। यहां 30 मरीजों के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह यहा मरीजों की संख्या बढ़कर 945 हो गई है। मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने गुरुवार को बताया कि 30 मरीजों के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह कुल मरीजों की सख्या 945 हो गई है। वहीं एक मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।
डॉ. जड़िया ने आगे बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 16 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुटटी दे दी गई है। वर्तमान में लगभग 100 मरीज ऐसे हैं जो शारीरिक तौर पर पूरी तरह फिट हैं और उनकी कोरोना की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा सर्वे के लिए नगर निगम और प्रशासन के सहयोग से दो हजार टीमें बना ली गई है। ये टीमें सर्वे कार्य में लगी है।


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...