कोरोना नेगेटिव ही सीमावर्ती चेक पोस्ट से कर सकेंगे प्रवेश- जयराम ठाकुर

शिमला, शनिवार, 18 अप्रैल 2020। सूबे में कोरोना के घोषित हॉटस्पॉट सील होंगे। कोरोना पॉजिटिव लोगों को परीक्षण के लिए आरटी- पीसीआर केंद्रों में भेजा जाएगा। प्रदेश की सीमाओं पर क्वारंटाइन किए गए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही राज्य में प्रवेश की अनुमति होगी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद इन लोगों को घरों में क्वारंटाइन में रहना होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए यह आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में परमिट धारकों की जांच के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में अनुमति के साथ आने वाले सभी लोगों की जांच सीमा के प्रवेश द्वारों पर रैपिड डायग्नोस्टिक किट से की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कोरोना वायरस के अति संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों के परीक्षण की गति बढ़ाने को कहा, ताकि ऐसे क्षेत्रों में स्थिति जल्द ही सामान्य हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को प्रतिबंधित किया जाए और इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में कोई ढील न दी जाए।


Similar Post
-
पश्चिम बंगाल चुनाव: वामदल और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति
नई दिल्ली, बुधवार, 27 जनवरी 2021। पश्चिम बंगाल में इस साल विधा ...
-
अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता शशिकला जेल से रिहा, 4 वर्ष की सजा हुई पूरी
बेंगलुरु, बुधवार, 27 जनवरी 2021। अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ...
-
मुख्यमंत्री रावत ने साईक्लिंग अभियान को फ्लैग ऑफ किया
देहरादून, बुधवार, 27 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ...