जयपुर में द्रव्यवती नदी में महिला ने कूदकर की आत्महत्या

जयपुर, शनिवार, 18 अप्रैल 2020। राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में स्थित द्रव्यवती नदी में शनिवार सुबह छलांग लगाकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त नहीं होने पर शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। द्रव्यवती नदी में सुशील पुरा नाले के ऊपर से एक महिला ने छलांग लगा दी। नदी में गिरने की आवाज सुनकर कुछ दूरी पर खड़े यातायात पुलिस कर्मी दौड़कर आए। जिन्होंने नदी में डुबकी महिला को बचाने के चलते छलांग लगा दी। इसी दौरान सूचना पर पहुंची श्याम नगर थाना पुलिस की मदद से महिला को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया। और तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष है पुलिस मृतका की शिनाख्त के साथ वारिसान की तलाश कर रही है।


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...