दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, बुधवार, 08 अप्रैल 2020। दिल्ली में रेलवे का एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया है।निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तैनात 59 वर्ष के ये कर्मचारी आरक्षण सुपरवाइजर का काम कर रहे थे। कुछ महीनों बाद ही इनकी सेवा रेलवे से खत्म होने वाली थी। उत्तर रेलवे के मुताबिक उत्तर रेलवे के सेंट्रल अस्पताल में इनका ईलाज चल रहा था। जिसकी वजह से इस अस्पताल में डॉक्टर समेत 15 कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं। यह कर्मचारी खराब स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल में 31 मार्च को और उसके बाद 2 अप्रैल को आया था। शुरुआती जांच में कुछ नहीं पाया गया।
उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, 2 अप्रैल को ये कर्मचारी फिर से अस्पताल में भर्ती के लिए आए तो इनका एमआरआई और सीटी स्कैन कराया गया। लाल पैथ से भी जांच कराई गई। 6 अप्रैल को रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि ये कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मरीज को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया है। उधर कोरोना पीड़ित रेलवे स्टॉफ के संपर्क में आये उत्तर रेलवे के सेंट्रल अस्पताल के सभी 15 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। इन लोगों में डॉक्टर और नर्स शामिल हैं। यह कर्मचारी निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आरक्षण सुपरवाइजर का काम करते हैं। लिहाजा लोगों से सीधे संर्पक में नहीं आते थे।


Similar Post
-
मायावती ने वेब सीरीज 'तांडव' से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की
लखनऊ, सोमवार, 18 जनवरी 2021। वेब सीरीज तांडव में आपत्तिजनक दृश् ...
-
शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में ममता बनर्जी ने दिखाई ताकत, नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। पश्चिम बंगाल में आगामी विधान ...
-
एसआईआई वैक्सीन का निर्यात मार्च-अप्रैल तक रोका गया
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द् ...