धारावी में फैला कोरोना, दूसरा मरीज मिला

मुम्बई, गुरुवार, 02 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मिलने से खलबली मच गई है। यहां एक 54 वर्षीय सफाई कर्मचारी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। यहां बुधवार को ही कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आज जिस व्यक्ति में लक्षण पाए गए हैं, वह मुख्य रूप से वर्ली इलाके का रहने वाला है। लेकिन धारावी के माहिम फाटक रोड के पास काम करता था, जो कि मुंबई प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाला है। वह बीएमसी के साथ भी जुड़ा हुआ था डॉक्टरों के अनुसार, व्यक्ति में तीन-चार दिन पहले से कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद गुरुवार को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ही धारावी में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था, जहां 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। यहां कोरोना का केस आने के बाद प्रशासन ने नौ हाउसिंग सोसाइटी को पूरी तरह से सील कर दिया था, जिसमें करीब 2000 लोग रहते हैं।


Similar Post
-
नेताजी एक सच्चे नायक थे, जो एकता में विश्वास रखते थे : ममता बनर्जी
कोलकाता, शनिवार, 23 जनवरी 2021। 'देशनायक' सुभाष चंद्र बोस को उ ...
-
रिम्स ने बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को दिल्ली एम्स भेजने का फैसला किया गया
रांची, शनिवार, 23 जनवरी 2021। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे र ...
-
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर PM मोदी ने किया नमन
नई दिल्ली, शनिवार, 23 जनवरी 2021। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ...