मध्यप्रदेश कोरोनासंकट: 8 हजार बंद कैदी छोडे जाएंगे

भोपाल, मंगलवार, 31 मार्च 2020। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की महामारी के चलते राज्य सरकार विभिन्न जेलों में बंद आठ हजार कैदियों को राहत देने जा रही है। इन कैदियों में से पांच हजार को 60 दिनों की इमरजेंसी पैरोल और तीन हजार को 45 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाने वाला है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मानवीय आधार पर जेलों में बंद आठ हजार कैदियों को राहत देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के फैसले के बाद जेल विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के अनुसार पांच हजार बंदियों को 60 दिनों के इमरजेंसी पैरोल पर रिहा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अगले दो दिनों में अन्य तीन हजार बंदियों को 45 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा।


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...