संसद भवन के पुनर्विकास की योजना को रद्द किया जाए- सीताराम येचुरी

नई दिल्ली, गुरुवार, 26 मार्च 2020। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने देश में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुये 20 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली संसद भवन के पुनर्विकास की योजना को निहायत गैरजरूरी बताते हुये सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है। येचुरी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘यह बेहद शर्मनाक है कि संकट की इस घड़ी में सरकार ने संसद की नयी इमारत और नया पीएम आवास बनाने के लिये 20 हजार करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना को रद्द किया जाना चाहिये और इसके लिये जारी राशि को कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुये गरीबों की मदद पर खर्च किया जाये।’’ उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले सप्ताह ही लुटियन दिल्ली स्थित सेंट्रल विस्टा क्षेत्र के पुनर्विकास के लिये 86 एकड़ जमीन के भूउपयोग में बदलाव की अधिसूचना जारी की है।
इसके तहत संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, और उपराष्ट्रपति भवन के अलावा केन्द्रीय सचिवालय की नयी इमारत बनाने का प्रस्ताव है। इस बीच माकपा ने भी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तंत्र को मजबूत करने के लिये आवंटित कोष में इजाफे का हवाला देते हुये सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का निजी अस्पतालों में भी निशुल्क इलाज कराने की घोषणा की जाये। इसके लिये पार्टी ने सरकार द्वारा घोषित कोष से निजी अस्पतालों को निशुल्क इलाज के खर्च की भरपाई करने का सुझाव दिया है।


Similar Post
-
कश्मीर भयंकर शीतलहर की चपेट में, पारा शून्य से कई डिग्री नीचे गिरा
श्रीनगर, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021। कश्मीर अभी भयंकर शीतलहर की चप ...
-
कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर पत्रकारों पर भड़के नीतीश, कहा- पहले क्या होता था
पटना, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ...
-
PM मोदी ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक से फोन पर की बात, सेहत के बारे में जाना हाल
पणजी, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक ...