चंडीगढ़ : COVID-19 के 1 और मरीज की पुष्टि, ब्रिटेन से लौटा था युवक, कुल 6 मामले

चंडीगढ़, रविवार, 22 मार्च 2020। चंडीगढ़ में कोरोनावायरस से संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। इसी के साथ यहां कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र छह हो गई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 से संक्रमित इन छह मरीजों की हालत अभी स्थिर है। ब्रिटेन से लौटे एक युवक के सैम्पल की जांच सेक्टर 32 में स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में कराई गई, जिसमें कोरोनावायरस के होने की पुष्टि की गई। जीएमसीएच में लिए गए एक अन्य व्यक्ति के सैम्पल के परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया। ऐसे में बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या छह हो गई है। कोविड-19 से संक्रमित ब्रिटेन से एक छात्र के लौटने के बाद 20 मार्च को शहर में चार और पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए 50 से अधिक लोगों के एक स्थान पर जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।


Similar Post
-
मायावती ने वेब सीरीज 'तांडव' से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की
लखनऊ, सोमवार, 18 जनवरी 2021। वेब सीरीज तांडव में आपत्तिजनक दृश् ...
-
शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में ममता बनर्जी ने दिखाई ताकत, नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। पश्चिम बंगाल में आगामी विधान ...
-
एसआईआई वैक्सीन का निर्यात मार्च-अप्रैल तक रोका गया
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द् ...