उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की काेरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, प्रशासन ने ली राहत की सांस

लखनऊ, शनिवार, 21 मार्च 2020। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन में राहत की सांस ली है। आपको बताते जाए कि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में मौजूद थे। कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद अन्य 30 लोगों के सैंपल रिपोर्ट आ गई है। सभी की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है अर्थात इन लोगों को कोरोना वायरस नहीं है। इसके अलावा कोरोना वायरस के 15 अन्य रिपोर्ट भी निगेटिव आई हैं। इस तरह से कुल 45 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है। आपको बताते जाए कि लंदन से लौटकर गायिका कनिका कपूर लखनऊ में एक बड़े होटल में ठहरीं थीं.। इस सूचना के बाद इस होटल को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है।
कनिका कपूर एक और पार्टी में शामिल हुई थीं। इसमें 100 से ज्यादा सेलिब्रिटीज भाग लिए थे। इस पार्टी में कई बड़े राजनेता, नौकरशाह शामिल थे। इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ही उनके पुत्र और सांसद दुष्यंत सिंह, कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद, यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हुए थे। जब कनिका कपूर को शुक्रवार को कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि होने के बाद लखनऊ में हलचल मच गई। इस को लेकर कई लोगों ने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराया। राहत की बात यह है कि सभी के कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आए हैं।


Similar Post
-
मायावती ने वेब सीरीज 'तांडव' से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की
लखनऊ, सोमवार, 18 जनवरी 2021। वेब सीरीज तांडव में आपत्तिजनक दृश् ...
-
शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में ममता बनर्जी ने दिखाई ताकत, नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। पश्चिम बंगाल में आगामी विधान ...
-
एसआईआई वैक्सीन का निर्यात मार्च-अप्रैल तक रोका गया
नई दिल्ली, सोमवार, 18 जनवरी 2021। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द् ...