कांग्रेस सांसद अहमद पटेल को आयकर विभाग ने किया तलब

नई दिल्ली, शनिवार, 07 मार्च 2020। आयकर विभाग ने गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है। आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पटेल को यह समन पार्टी फंडिंग के लिए किए गए लेनदेन में कथित कर चोरी से जुड़ी जांच के मामले में भेजा गया है।अधिकारियों के मुताबिक, पटेल को निजी तौर पर पेश होने के लिए नया नोटिस भेजा गया है। उन्हें कांग्रेस के कोषाध्यक्ष की हैसियत से तलब किया गया है। पटेल की तरफ से इस नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इससे पहले पटेल ने फरवरी में पेश होने के लिए भेजे गए पहले समन के जवाब में आयकर विभाग को अपना स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी थी।
अब उनके विभागीय अधिकारियों के सामने अगले माह पेश होने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा, विभाग पटेल से पूछताछ के जरिये कांग्रेस की आय, चंदे और खर्च को समझना चाहता है। साथ ही उनसे पार्टी की उस कथित फंडिंग से जुड़े दस्तावेजों को लेकर भी सवाल पूछना चाहता है, जिन्हें आयकर विभाग ने पिछले साल मध्य प्रदेश, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर बरामद किया था। विभाग को इन लेनदेन में अनियमितता का संदेह है और वह अतीत में करीब एक दर्जन पदाधिकारियों से इस बारे में पूछताछ भी कर चुका है।


Similar Post
-
दिल्ली : कैट ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते ह ...
-
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच JEE मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश ...
-
वास्तविकता के विपरीत सरकार का दावा- चिदंबरम
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने र ...