दिल्ली हिंसा : AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने राउज ऐवन्यू कोर्ट में किया सरेंडर

नई दिल्ली, गुरुवार, 05 मार्च 2020। दिल्ली हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के कथित आरोपी और आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने गुरुवार दोपहर राउज ऐवन्यू कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इससे पहले ताहिर ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि वह निर्दोष है और नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार है। ताहिर ने कहा कि मुझे मेरे वकील ने सरेंडर की सलाह दी है। मुझ पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। जांच के बाद ही अंकित की मौत का राज खुलेगा।
मैं खुद उसकी मौत से बहुत दुखी हूं। मैं तब वहां पर नहीं था। मेरे परिवार का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था। मैं 24 फरवरी को ही पुलिस को घर सौंपकर चला गया था। यह घटना 25 फरवरी को हुई। मुझे देश के कानून पर भरोसा है। मैं निर्दोष साबित होऊंगा और मुझे इसका यकीन है।


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...