केन्द्र सरकार ने दिया कर्मचारियों को होली से पहले झटका, EPF पर ब्याज दर घटाई

नई दिल्ली, गुरुवार, 05 मार्च 2020। केन्द्र सरकार ने होली से पहले कर्मचारियों को बड़ा झटका दे दिया है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के ब्याज दरों को घटाने का ऐलान करते हुए बताया कि इस साल यानी 2019-20 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF ) पर 8.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2018-19 में ब्याज की दर 8.65 फीसदी थी। मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT ) की आज बैठक हुई। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ पर ब्याज दर को लेकर निर्णय किया गया है। आपको बताते जाए कि केंद्रीय न्यासी बोर्ड ही पीएफ पर ब्याज दर को लेकर निर्णय लेता है और इस निर्णय को वित्त मंत्रालय से सहमति की आवश्यकता होती है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि ईपीएफओ ने वर्ष 2019-20 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय आज होने वाली केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में लिया गया।


Similar Post
-
दिल्ली : कैट ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से दिल्ली में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते ह ...
-
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच JEE मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश ...
-
वास्तविकता के विपरीत सरकार का दावा- चिदंबरम
नई दिल्ली, रविवार, 18 अप्रैल 2021। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने र ...