विपक्षी सांसदों के हंगामा मचाने पर लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने दी ये हिदायत

नई दिल्ली, मंगलवार, 03 मार्च 2020। बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामा मचता रहा। लोकसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामा कार्यवाही शुरू होने के साथ ही प्रारंभ हो गया। कांग्रेस सांसदों ने नारेबाजी करना प्रारंभ कर दिया। सांसदों के हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला काफी नाराज हो गए। स्पीकर ने सांसदों को वेल में नहीं आने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने आगे कहा कि वे सांसदों को सदन में प्लेकार्ड और पोस्टर नहीं लाने देंगे। विपक्ष ये साफ करे कि क्या वे प्लेकार्ड के साथ सदन में आना चाहते हैं, आप अगर प्लेकार्ड के साथ संसद चलाना चाहते हैं तो आप घोषणा करिए, आप कहिए कि प्लेकार्ड लेकर संसद में आना चाहते हैं, मैं इजाजत दूंगा।
लोकसभा अध्यक्ष ने सोमवार को हुई धक्का-मुक्की का हवाला देते हुए कहा कि क्या आप सदन को ऐसे ही चलाना चाहते हैं। वहीं, विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे, जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि दिल्ली में लाशाें की संख्या बढ़ती जा रही है। इस विषय को उठाने का अधिकार हमें है, हम आपसे (लोकसभा अध्यक्ष) गुजारिश करते हैं, आप इसपर चर्चा कराएं और सरकार चर्चा से भाग रही है।


Similar Post
-
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री तीन नए क़ानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे
करूर, सोमवार, 25 जनवरी 2021। तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता ...
-
नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, सोमवार, 25 जनवरी 2021। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औ ...