सवा लाख की लागत के कैटल शेड का लोकार्पण

अजमेर, (कासं)। लॉयन्स क्लब अजमेर द्बारा लायन पी.सी.लूनिया के सौजन्य से पशु पक्षियों के अस्पताल करकेड़ी स्थित तोल्फ़ा संस्था में जानवरों के लिए कैटल-शैड का लोकार्पण किया गया। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तोल्फा में इलाज के लिए लाये जाने वाले मूक एवम निहीर पशु पक्षियों के लिए सर्दी, गर्मी, बरसात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए एक लाख 24 हज़ार रुपये की लागत का कैटल शेड बनवाया गया। इसमे लायन प्रेमचंद लुनिया, लायन हनुमान दयाल बंसल, जैन स्थानक, जैन ऑर्गनिजेशन का सहयोग रहा। क्लब अध्यक्ष लायन बी एन अरोरा ने बताया कि लोकार्पण समारोह के अवसर पर क्लब सचिव लायन भागू ईसरानी, कोषाध्यक्ष लायन विष्णु गोपाल तापडिय़ा, पूर्व अध्यक्ष लायन रमेश तापडिय़ा, लायन आर.पी. शर्मा ,एवम पूर्व प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल उपस्थित थे। अंत मे तोल्फा के व्यवस्थापक ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Similar Post
-
यूडीएच मंत्री ने लांच की शिव एन्क्लेव योजना
- 346 भूखण्डों का किया जाएगा लॉटरी से आवंटन
- आवेदन की अं ...
-
संस्कृति द स्कूल में सर्वधर्म सद्भाव पर धर्म संसद का हुआ आयोजन
अजमेर, (कासं)। बुधवार को विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के व ...
-
छात्राओं को बेड टच गुड टच की दी जानकारी
अजमेर, (कासं)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राजकीय उच्च ...