चिकित्सा मंत्री ने किया सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

- चार महीने में कुल चार चरण होंगे संचालित
जयपुर, सोमवार, 02 दिसम्बर 2019। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को प्रातः प्रदेश में टीकाकरण के सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया। प्रदेशभर में यह अभियान चार चरणों में संचालित किया जायेगा और टीकाकरण के ड्राप आउट एवं लेफ्ट आउट रहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को संबंधित टीके निःशुल्क लगाये जायेंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 2 दिसम्बर से प्रारंभ किया गया है एवं इसका द्वितीय चरण 6 जनवरी, तृतीय चरण 3 फरवरी तथा चतुर्थ चरण 2 मार्च 2020 को संचालित कर सूचीबद्ध लाभार्थियों को संबंधित टीके लगाये जायेंगे। प्रत्येक चरण में 7 राजकीय कार्य-दिवसों में टीकाकरण किया जायेगा।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रथम चरण में 6 हजार 71 टीकाकरण सत्र आयोजित कर 10 हजार 161 गर्भवती महिलाओं तथा 42 हजार 704 बच्चों को टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया अभियान के तहत् दुर्गम स्थलों वाली गांव-ढाणियों, सघन कच्ची बस्तियों में टीकों से छूट रहे व वंचित बच्चों तथा गर्भवति महिलाओं की सूची तैयार कर ली गयी है एवं तैयार क्षेत्रवार माइक्रो प्लान के अनुसार टीके लगाये जायेंगे। अभियान में महिला बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र इत्यादि संस्थानों का सहयोग लिया जायेगा। शुभारंभ के अवसर पर परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ.यदुराज शर्मा, सीएमएचओ जयपुर-प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


Similar Post
-
महात्मा गांधी ने दिया था कांग्रेस को भंग करने का सुझाव- उपराष्ट्रपति
अहमदाबाद, रविवार, 15 दिसम्बर 2019। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ...
-
सावरकर पर शिवसेना के रुख से कांग्रेस पर बरसीं मायावती, बोलीं- दोहरा चरित्र उजागर हो गया
नई दिल्ली, रविवार, 15 दिसम्बर 2019। भारत बचाओ रैली में राहुल गां ...