शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

शेयर बाजार में तेजी से सिलसिला बुधवार को भी जारी है। 09:16 बजे सेंसेक्स 168.65 अंक (0.41%) की तेजी के साथ 40989.95 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी में 46.10 अंक यानी 0.38% की बढ़त देखी गई और यह 12083 के स्तर पर रहा। इसके बाद करीब पौने 10 बजे शेयर बाजार में एक और उछाला आया और Sensex 41,003.76 पर पहुंच गया, वहीं Nifty में 12,084 पर ट्रेड हुआ। दिन की शुरआत में लगभग 426 शेयर बढ़त के साथ खुले, वहीं 154 शेयरों में गिरावट रही। सुबह के कारोबार में मुनाफा कमाने वाले शेयर में यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, यूपीएल, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एमएंडएम इंडेक्स रहे। वहीं लॉस सिप्ला बीपीएलसी, जेडसी एंट, कोल इंडियन और सन फार्मा के शेयर गिरे।
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पहली बार 41 हजारी होकर लौटा और निफ्टी भी नई ऊंचाई तक जाने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था। दिन के कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 67.93 अंक की गिरावट के साथ 40,821.30 पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे के दौरान यह 41,120.28 के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 36.05 अंक की गिरावट के साथ 12,037.70 पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में यह 12,132.45 तक गया था, जो इसका उच्चतम स्तर है।
बुधवार को सबसे ज्यादा नुकसान भारती एयरटेल को हुआ। इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर 4.34 परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा टीसीएस और इन्फोसिस के शेयरों में 1.6 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई। अन्य कंपनियों में CHL, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और सन फार्मा के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।


Similar Post
-
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्री-ओपनिं ...
-
शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ
शेयर बाजार में शुक्रवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला। घरेलू शेयर ...