तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार फिसला

- सेंसेक्स लाल निशान पर कर रहा कारोबार
मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। सुबह शुरुआती कारोबार में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाने के बाद शेयर बाजार 72 अंकों की बढ़त के बाद 40,542 के स्तर पर कारोबार करने लगा और निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 11,913 के स्तर पर कारोबार करने लगा। लेकिन कुछ ही पलों बाद इसमें गिरावट नजर आने लगी और खबर लिखे जाने तक यह 24 अंकों की तेजी के साथ 40,384 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 11,905 के स्तर पर नजर आ रहा था।
डॉलर के मुकाबले अगर रुपए की बात करें तो यह सोमवार को इसमें तेजी नजर आई है। शरुआती कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की तेजी दिखाते हुए 71.63 के स्तर पर नजर आया। आज बाजार के टॉप गेनर्स में Bharti Airtel, SBI, Tata Motors, Sun Pharma और L&T शामिल हैं वहीं Yes Bank, M&M, ONGC, HDFC Bank, Asian Paints, HUL और Bajaj Auto लॉसर्स के रूप में नजर आए हैं।
आज के दिन ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर्स में 8 प्रतिशत की तेजी नजर आई है। शेयर्स में यह तेजी ग्लोबल रिसर्च फर्म सीएलएसए द्वारा ने स्टॉक को सेल एंड रेस टार्गेट 350 रुपए से 410 रुपए पर अपग्रेड किया। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आई थी और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 71 अंकों की बढ़त के साथ 40,356 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी 24 अंकों की बढ़त के साथ 11,895 के स्तर पर बंद हुआ था।


Similar Post
-
तेजी के साथ खुला शेयर बाजार
शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुला है। सुबह 9. ...