पैरों से पेंटिंग बनाकर जीती राशि राहत कोष में दी

- फिर मुख्यमंत्री के साथ ली सेल्फी
नई दिल्ली, बुधवार, 13 नवम्बर 2019। केरल के अलथुर में रहने वाले और पैराें से पेंटिंग बनाने वाले प्रणव बालासुब्रमण्यन इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल दिव्यांग चित्रकार प्रणव ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मुख्यमंत्री विजयन से मुलाकात के दौरान दिव्यांग चित्रकार प्रणव ने हाल ही में एक रियलिटी शो में जीती गई पूरी राशि चेक के माध्यम से केरल के बाढ़ राहत कोष के लिए दे दी। बता दें कि प्रणव के जन्म से दाेनाें हाथ नहीं हैं। वह अपने पैराें से पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियाें की पेंटिंग बना चुके हैं।
![]()
Pinarayi Vijayan✔@vijayanpinarayi
Had a very touching experience this morning. Pranav, a painter from Alathur, visited me in the Legislative office to hand over his contributions to the CMDRF. Pranav expressed happiness over the support given by the Government for differently abled persons.
प्रणव ने अपने पैर से सीएम काे चेक भेंट किया। सीएम ने चेक लेकर उनके पैराें से हैंड शेक किया। इस माैके पर प्रणव ने पैर से माेबाइल थामकर सीएम के साथ सेल्फी भी ली। 22 वर्षीय प्रणव के इस जज्बे से सीएम विजयन खासे प्रभावित हुए और प्रशंसा की। सिर्फ यही नहीं सीएम विजयन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी अपलोड कीं। इसके बाद से ही यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लोग प्रणव के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।


Similar Post
-
विपक्षी दलों की मांग, जामिया में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की हो न्यायिक जांच
नई दिल्ली, सोमवार, 16 दिसम्बर 2019। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी ...
-
तीन महीने में भरे जाएं केंद्रीय सूचना आयोग के खाली पद- सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, सोमवार, 16 दिसम्बर 2019। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र औ ...
-
आजम खान को झटका, रद्द हुई बेटे अब्दुल्ला खान की विधायकी
प्रयागराज, सोमवार, 16 दिसम्बर 2019। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने स ...